Nojoto: Largest Storytelling Platform

Unsplash अधूरी मोहब्बत एक वक्त ऐसा था जब

Unsplash        अधूरी मोहब्बत 

एक वक्त ऐसा था जब टूट चुका था मैं
एक लड़की मेरी जिंदगी में आती है और मेरी उससे दोस्ती हो  जाती है 
ज़िन्दगी से तो मैं हार चुका था पर इसने सिखाया  जिदंगी जीना  मुझे 
किसी के चाहत में इस तरह डूबा हुआ था मैं ,
की खुद भूलकर उसका हो चुका था मैं
शायद ये सिर्फ दोस्ती ही नहीं उससे भी खास थी 
शायद वो मेरे लिए मेरी life line थी 
घंटों कब बीत जाते थे कुछ पता न चलता था
ऐसा लगने लगा था कि वो मेरी और मै उसका होने लगा था
वो दिन आ ही गया जब उसने   मुझसे  पूछ लिया मेरे दिल का  राज कैसे छुपाता मै  उससे और कर दी  एक नई यात्रा की शुरुआत 
अब ये दोस्ती दोस्ती सी ऊपर उठ चुकी थी 
मेरी और उसकी प्रेम कहानी की शुरुआत  हो चुकी थी 
उसके साथ एक अलग ही सुकून था 
क्योंकि मेरे उदास चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का उसे जुनून   था
मेरे लिए सबसे बेहतर बन चुकी थी वो
 और हमेशा साथ रहने  की कसमें वायदे  कर चुकी थी वो।

©Ankit yadav #lovelife  poetry lovers
Unsplash        अधूरी मोहब्बत 

एक वक्त ऐसा था जब टूट चुका था मैं
एक लड़की मेरी जिंदगी में आती है और मेरी उससे दोस्ती हो  जाती है 
ज़िन्दगी से तो मैं हार चुका था पर इसने सिखाया  जिदंगी जीना  मुझे 
किसी के चाहत में इस तरह डूबा हुआ था मैं ,
की खुद भूलकर उसका हो चुका था मैं
शायद ये सिर्फ दोस्ती ही नहीं उससे भी खास थी 
शायद वो मेरे लिए मेरी life line थी 
घंटों कब बीत जाते थे कुछ पता न चलता था
ऐसा लगने लगा था कि वो मेरी और मै उसका होने लगा था
वो दिन आ ही गया जब उसने   मुझसे  पूछ लिया मेरे दिल का  राज कैसे छुपाता मै  उससे और कर दी  एक नई यात्रा की शुरुआत 
अब ये दोस्ती दोस्ती सी ऊपर उठ चुकी थी 
मेरी और उसकी प्रेम कहानी की शुरुआत  हो चुकी थी 
उसके साथ एक अलग ही सुकून था 
क्योंकि मेरे उदास चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का उसे जुनून   था
मेरे लिए सबसे बेहतर बन चुकी थी वो
 और हमेशा साथ रहने  की कसमें वायदे  कर चुकी थी वो।

©Ankit yadav #lovelife  poetry lovers
ankityadav4340

Ankit yadav

New Creator
streak icon2