Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो हर चीज को सुधारने की करता है कोशिश...| .....मु

जो हर चीज को सुधारने की करता है कोशिश...|
 .....मुस्कुरा कर बातें करना अंदाज है जिसका ,
जिसके होने से जिंदगी का जायका ही बदल गया.....
 बिछड़े हुए यादों से मुलाकात हो रही है ,
आज उस खास शख्स की बात हो रही है....!!
 जो हमेशा मदद के लिए रहता है तैयार ,
जिसके होने से माहौल खुशनुमा हो जाता है ,
जिसके साथ बात करके खुशियां सातवें आसमान में होती है, 
बहुत से ज्यादा अनुभव है जिसके पास ,
 ऐसे शख्सियत से जान पहचान हो रही है...
 आज उस खास शख्स की बात हो रही है ...!!
कभी दोस्त जैसे, कभी टीचर के जैसे ,
 हालात कोई भी हो वह साथ हमेशा रहते हैं ,
 जिसके एक झलक से होठों पर मुस्कान आ जाए ,
 वह आम कैसे हो सकता है ....??
बुलंद जैसे वह आवाज हो रहा है ....
आज उस खास शख्स की बात हो रहा है ...!!
कभी बरसात में नहीं नहीं खिली धूप की तरह ,
कभी धूप में ठंडी हवाओं की तरह ,
 ठंडी रातों में जगमगाती आग  की तरह ,
कभी तेज धूप में हो हल्की बरसात की तरह ,
पिछड़े हुए यादों  से मुलाकात हो रही है.....
 आज उसका शख्स की बात हो रही है....!!

©Jyotika #Ujala_dhuaan 

#ujala
जो हर चीज को सुधारने की करता है कोशिश...|
 .....मुस्कुरा कर बातें करना अंदाज है जिसका ,
जिसके होने से जिंदगी का जायका ही बदल गया.....
 बिछड़े हुए यादों से मुलाकात हो रही है ,
आज उस खास शख्स की बात हो रही है....!!
 जो हमेशा मदद के लिए रहता है तैयार ,
जिसके होने से माहौल खुशनुमा हो जाता है ,
जिसके साथ बात करके खुशियां सातवें आसमान में होती है, 
बहुत से ज्यादा अनुभव है जिसके पास ,
 ऐसे शख्सियत से जान पहचान हो रही है...
 आज उस खास शख्स की बात हो रही है ...!!
कभी दोस्त जैसे, कभी टीचर के जैसे ,
 हालात कोई भी हो वह साथ हमेशा रहते हैं ,
 जिसके एक झलक से होठों पर मुस्कान आ जाए ,
 वह आम कैसे हो सकता है ....??
बुलंद जैसे वह आवाज हो रहा है ....
आज उस खास शख्स की बात हो रहा है ...!!
कभी बरसात में नहीं नहीं खिली धूप की तरह ,
कभी धूप में ठंडी हवाओं की तरह ,
 ठंडी रातों में जगमगाती आग  की तरह ,
कभी तेज धूप में हो हल्की बरसात की तरह ,
पिछड़े हुए यादों  से मुलाकात हो रही है.....
 आज उसका शख्स की बात हो रही है....!!

©Jyotika #Ujala_dhuaan 

#ujala