हर लम्हें को तस्वीरों में कैद करती हूँ, क्या बताऊँ कितने सेल्फ़ी से satisfied होती हूँ!! ये Mania नहीं है मेरे दोस्त, बात ऐसी है के मैं बहुत दूर का भी सोचती हूँ.. मैं रहूं न रहूं, मेरी यादें तो सांसे भरती रहेंगी कुछ ऐसा ख़्याल मन में लिए जीती हूँ।। हर लम्हें को तस्वीरों में क़ैद करती हूँ।। #Nojoto