एक बार भगवान ने मेरी परीक्षा लेनी चाही "गर्लफ्रेंड" एक तरफ,"मैं"एक तरफ बता तू किसे चुनेगा मैं पड़ गया चक्कर में किसे चुनू? अगर गर्लफ्रेंड कहूंगा तो ये नाराज हो जाएंगे, कहेंगे की तूने मेरा मूल्य एक लड़की से भी तुच्छ समझा। और यदि मैं कहूं आप, तो कहेंगे तेरा प्यार सच्चा न था। तूने डर के कारण मुझे चुना। मैं थोड़ा देर शांत रहा फिर मोबाइल निकाला और गाना प्ले कर दिया। "तुझ में रब दिखता है यारा में क्या करूं" फिर क्या उन्होंने कहा बस बस रुलाएगा क्या।। #NojotoQuote