Nojoto: Largest Storytelling Platform

उसने दिल ‌के पिंजरे में छुपा लिया सोने के महल में

उसने दिल ‌के पिंजरे में छुपा लिया
सोने के महल में भला कब मैं रहता

इससे आलिशान मकां नहीं था कोई
उसके हुजरे में तो मैं हर ग़म सहता

उसने हाथ चूमकर ज़ंजीरें थमा दीं
मैं बंधता नहीं तो और क्या करता

आसमां खुला था पंख भी सलामत
क्यों उड़ जाने का मन नहीं करता

गला भर आया आंसू थे आंखों में
इससे ज़्यादा वो और क्या करता #मोहब्बत_की_ज़ंजीर
उसने दिल ‌के पिंजरे में छुपा लिया
सोने के महल में भला कब मैं रहता

इससे आलिशान मकां नहीं था कोई
उसके हुजरे में तो मैं हर ग़म सहता

उसने हाथ चूमकर ज़ंजीरें थमा दीं
मैं बंधता नहीं तो और क्या करता

आसमां खुला था पंख भी सलामत
क्यों उड़ जाने का मन नहीं करता

गला भर आया आंसू थे आंखों में
इससे ज़्यादा वो और क्या करता #मोहब्बत_की_ज़ंजीर