सुर तुम संगीत का राग हो, कान्हा की बांसुरी,गीतों में फाग हो, तपती रेत वो बूंद पानी सी , ठिठुरती ठंड में सुकून दे वो आग हो। रब की सुंदर रचना,सुकून दिल का अंदाज हो, प्यार भी प्यार से मुस्कुरा दे, ऐसी सुंदर सौगात हो। ©Ritu shrivastava #lovepoetry❤️