"चांद" बेरंग ज़िन्दगी में आज रंग मोहब्बत एक छाएगा जब बादलों में छुपा चांद ईद का चांद बन कर नजर आयेगा आशिकी हमारी मोहब्बत की भी जगाएगा जब वो चांद दूर खड़ा मुस्कुराएगा नई नवेली दुल्हन - सा शर्मायगा हौले-हौले दिल की धड़कनों में बसता जाएगा बरसो से दूर हमारे अपनों को बाहों में आ बसाएगा ये कमाल सिर्फ तू ही करके जाएगा उस रात प्यार और मोहब्ब्त के दीप जलाएगा दिखा दे झलक मेरे मेहबूब की भी, आखिर तू इतनी मोहब्बत लेके कहां जाएगा। मिठास सेवाई से शुरू हुई तेरी आशिकी, क्यू ना नशा मेरे प्यार का भी आज उन पर चढ जाए वो जान भी ना पाए और हमारे बन जाए नहीं,चाह उनके हुस्न की ना चाह उनके साथ की बस इबादत अपने इश्क़ की करनी है गुज़ारिश उनके लिए आज उनके लिए करनी है दुआ उनकी खुशी की मांगनी है ए चांद, इतने लोगो में तुम्हे चाहत हमारी भी पूरी करनी ©anshika chand aur tum #nojohindi #nojoquotes #calmkrishna #nojotoLove