Nojoto: Largest Storytelling Platform

वांडाओ(कुँआरो) ******************* अरे कुँआरो....

वांडाओ(कुँआरो)
*******************
अरे कुँआरो....
एक बार शादी करके देखो..
फिर पता चलेगा,,..
घर पर कितने सवाल पूछे जाते है..
अच्छे -अच्छे शेर चूहे हो जाते है..
घर घर नहीं रहता एग्जाम हॉल बन जाता है.. 
सवाल पे सवाल सवाल पे सवाल पूछ के
नींद ही नहीं सुकून भी छीन लिया जाता है..
कहाँ गए थे..? किसके साथ गए थे..?
मेरे cll करने पे cll इतनी लेट से क्यों रिसीव किये थे..?
ऐसे ऐसे question पूछ कर बोलती बंद किया जाता है..
शादी का लड्डू तो दूर बहुत अच्छा लगता है देखने में
मग़र जब मुँह में जाता है तो उसका असली स्वाद पता चलता है..!!😊😊🙏🙏

©rishika khushi 🙏🙏

#कुँवारों
#Nojoto
#Poem
#Nightquote
वांडाओ(कुँआरो)
*******************
अरे कुँआरो....
एक बार शादी करके देखो..
फिर पता चलेगा,,..
घर पर कितने सवाल पूछे जाते है..
अच्छे -अच्छे शेर चूहे हो जाते है..
घर घर नहीं रहता एग्जाम हॉल बन जाता है.. 
सवाल पे सवाल सवाल पे सवाल पूछ के
नींद ही नहीं सुकून भी छीन लिया जाता है..
कहाँ गए थे..? किसके साथ गए थे..?
मेरे cll करने पे cll इतनी लेट से क्यों रिसीव किये थे..?
ऐसे ऐसे question पूछ कर बोलती बंद किया जाता है..
शादी का लड्डू तो दूर बहुत अच्छा लगता है देखने में
मग़र जब मुँह में जाता है तो उसका असली स्वाद पता चलता है..!!😊😊🙏🙏

©rishika khushi 🙏🙏

#कुँवारों
#Nojoto
#Poem
#Nightquote