खुसियों की ये सौगात तुम्हारी हैं दूर से हस्ती ये आवाज़ तुम्हारी हैं ये मंडप ये डोली ये रात तुम्हारी हैं वो अजनबी तुम्हारा वो बारात तुम्हारी हैं हम तो खैर बैगाने है,पर मेरे खुशियों की हर दिन रात तुम्हारी हैं गम तो सिर्फ हमारे हैं, ये कस्ती ये हस्ती ये संसार तुम्हारी हैं..... ©Heart Craft #sadlove #onesidedlove #heartcraft #youandme #hindisayari #love