Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ ना रखा इन बातों में -------------------------

कुछ ना रखा इन बातों में 
-----------------------------
व्यवहार में परिवर्तन ला,
और आचरण अनुशासित कर ।
पहले अपना हुलिया बदल,
स्पष्ट कर  अपना हुनर ।।
------------------------------------
खाली पीली पाश्चात्य सभ्यता छोङ दे, 
मन में पनपे काल्पनिक गुब्बारे फोङ दे ।
गलत दिशा हो सके तो जल्दी छोङ दे ।
अपने किरदार को सही दिशा में मोङ दे ।।
-----------------------------------------------
 यदि नहीं बदला तो निश्चित ही पछताएगा,
लौट कर बुद्धु घर फिर वापस आएगा।।
पुष्पेन्द्र "पंकज"

©Pushpendra Pankaj
  कुछ ना रखा इन बातों में

कुछ ना रखा इन बातों में #कविता

406 Views