Nojoto: Largest Storytelling Platform

title-ऋषिकेश से रानीखेत कोई ऐसी रात हो हम दोनों स

title-ऋषिकेश से रानीखेत

कोई ऐसी रात हो
हम दोनों साथ हो
हाथ में हाथ हो
थोड़ी देर बाद बर्फ सी बरसात हो।।
इरादे नेक हो
छाता एक हो
बस बातें अनेक हो।।
फिर वो बारिश बंद हो जाए
हम दोनों एक दूसरे के हमदम हो जाए।।
चाय की दुकान साथ हो
हम *रानीखेत* के पास हो
हरपल कुछ ख़ास हो जाए
हम दोनों कहीं खो सा जाए....
फिर बातों ही बातों में सुबह हो जाएगी
 रानीखेत के पहाड़ों में हल्की धूप कहीं से आएगी
कभी मन्दिर तो कभी नैनीताल के तालों में घुमने जाएंगे
फिर दुसरी शाम अपने *ऋषिकेश* के लिए लौट आएंगे....

©DHEEर की ✍️से.... #Loveyatra #rishikeshtoranikhet
title-ऋषिकेश से रानीखेत

कोई ऐसी रात हो
हम दोनों साथ हो
हाथ में हाथ हो
थोड़ी देर बाद बर्फ सी बरसात हो।।
इरादे नेक हो
छाता एक हो
बस बातें अनेक हो।।
फिर वो बारिश बंद हो जाए
हम दोनों एक दूसरे के हमदम हो जाए।।
चाय की दुकान साथ हो
हम *रानीखेत* के पास हो
हरपल कुछ ख़ास हो जाए
हम दोनों कहीं खो सा जाए....
फिर बातों ही बातों में सुबह हो जाएगी
 रानीखेत के पहाड़ों में हल्की धूप कहीं से आएगी
कभी मन्दिर तो कभी नैनीताल के तालों में घुमने जाएंगे
फिर दुसरी शाम अपने *ऋषिकेश* के लिए लौट आएंगे....

©DHEEर की ✍️से.... #Loveyatra #rishikeshtoranikhet