Nojoto: Largest Storytelling Platform

Person's Hands Sun Love वो बारिश में तेरा झूमना फि

Person's Hands Sun Love वो बारिश में तेरा झूमना फिर मुस्कुराकर मुझे देखना
आंखों से इशारे करना और मुझे अपने पास बुलाना
अच्छा लगता है मेरे सामने तुम्हारा फिर से बच्चा बन जाना
छोटी छोटी बातों पर बेवजह मुझसे तुम्हारा लड़ जाना
अपनी हर कहानी में मेरी मोहब्बत का जिक्र कर जाना
मोहतरमा अच्छा लगता है मेरे सामने तुम्हारा फिर से बच्चा बन जाना
मेरे गुस्सा होने पर तुम्हारा प्यार से मनाना
मेरी हर गलतियों पर तुम्हारा हक से समझना
अच्छा लगता है मेरे सामने तुम्हारा फिर से बच्चा बन जाना
अपनी सारी ख्वाहिशों को सिर्फ मुझसे बताना
मेरे हाथों पर प्यार से तुम्हारे गुलाब का पकड़ा जाना
अच्छा लगता है मेरे सामने तुम्हारा फिर से बच्चा बन जाना
गोलगप्पे के ठेले पर जाकर मेरे साथ तुम्हारा शर्त लगाना
बेतुकी बातों पर मेरे सामने तुम्हारा बेवजह बोलते जाना
अच्छा लगता है मेरे सामने तुम्हारा फिर से बच्चा बन जाना
मेरी लिखी शायरी को अपने अंदाज में सबको सुनाना
मैं सबसे अलग हूं इस बात पर अकेले हर किसी से लड़ जाना
मोहतरमा अच्छा लगता है मेरे सामने तुम्हारा फिर से बच्चा बन जाना

©꧁༒शिवम् सिंह भूमि༒꧂
  #sunlove  अच्छा लगता है मेरे सामने  तुम्हारा फिर से बच्चा बन जाना😍😍❤️❤️
तुम पर अपने मोहब्बत की दीवानगी लिखूंगा...
मोहतरमा सुनो ना.... मैं... हमारे प्रेम की कहानी लिखूंगा😍✍️✍️✍️✍️☺️☺️

#sunlove अच्छा लगता है मेरे सामने तुम्हारा फिर से बच्चा बन जाना😍😍❤️❤️ तुम पर अपने मोहब्बत की दीवानगी लिखूंगा... मोहतरमा सुनो ना.... मैं... हमारे प्रेम की कहानी लिखूंगा😍✍️✍️✍️✍️☺️☺️

495 Views