Nojoto: Largest Storytelling Platform

उनके पास जाके दूरियां घटना चाहूं गर हो इजाजत तो ग

उनके पास जाके दूरियां घटना चाहूं 
गर हो इजाजत तो गले लगाना चाहूं 

वो दूर है मुझसे ये भरम मिटाना चाहूं
उन्हें गले लगाके मरहम लगाना चाहूं 

उसे बाहों में भरके जज़्बात जताना चाहूं 
गर वो सुनना चाहे तो इश्क सुनना चाहूं

मैं उसके गमों को कम करना चाहूं
मिले उसे सकून जिसे वो दुआ बनना चाहूं

©Rajender
  #galelagale