Nojoto: Largest Storytelling Platform

इधर जिन्दगी चढाव पे,पानी का वहाब तू बता दे सही! वे

इधर जिन्दगी चढाव पे,पानी का वहाब तू बता दे सही!
वे माझी वे-वो माझी रे,तुम बिन जिन्दगी हर पल उदाश सी!!
तू प्यार में दो कदम साथ चली तो थी,आज राहें जूदा क्यों हुई!
वे माझी वे-वो माझी रे,तुम बिन जिन्दगी हर पल एहसास सी!!
जीने भी मुझे मौज में,मैं निकला हूं तेरी खोज में,मुझे तेरी तलाश है!
वे माझी वे-वो माझी रे,तुम बिन जिन्दगी हर पल है ख्वाब सी!!
तू समझे नहीं क्यो,उलझण का दरिया जो मुझको डूबोए ऐसे!
वे माझी वे-वो माझी रे,तुम बिन मेरी जिन्दगी हर पल आग सी!!
तू प्यार करने लगी जो ऐसे,मैं तुझे शाहिल मानता हूं,यही जानता हूं!
वे माझी वे-वो माझी रे,तुम बिन जिन्दगी हर पल आफताब सी!!
तू इश्क करने लगे,तरिका ऐसा बता,बालमा अब तो ना ऐसे सता!
वे माझी वे-वो माझी रे,तुम विन जिन्दगी हर पल लगे है वहाब सी!!
तू मान ले तू है शाहिल मेरे,जिन्दगी लहरों में हिचकोले खाने लगी!
वे माझी वे-वो माझी रे,तुम बिन जिन्दगी हर पर लगे खिलाफ सी!! इधर जिन्दगी चढाव पे Apurv jha Aaruhi singh ( neha)  Khalid Waseem  Abhishek Bhardwaj रोहित तिवारी ।
इधर जिन्दगी चढाव पे,पानी का वहाब तू बता दे सही!
वे माझी वे-वो माझी रे,तुम बिन जिन्दगी हर पल उदाश सी!!
तू प्यार में दो कदम साथ चली तो थी,आज राहें जूदा क्यों हुई!
वे माझी वे-वो माझी रे,तुम बिन जिन्दगी हर पल एहसास सी!!
जीने भी मुझे मौज में,मैं निकला हूं तेरी खोज में,मुझे तेरी तलाश है!
वे माझी वे-वो माझी रे,तुम बिन जिन्दगी हर पल है ख्वाब सी!!
तू समझे नहीं क्यो,उलझण का दरिया जो मुझको डूबोए ऐसे!
वे माझी वे-वो माझी रे,तुम बिन मेरी जिन्दगी हर पल आग सी!!
तू प्यार करने लगी जो ऐसे,मैं तुझे शाहिल मानता हूं,यही जानता हूं!
वे माझी वे-वो माझी रे,तुम बिन जिन्दगी हर पल आफताब सी!!
तू इश्क करने लगे,तरिका ऐसा बता,बालमा अब तो ना ऐसे सता!
वे माझी वे-वो माझी रे,तुम विन जिन्दगी हर पल लगे है वहाब सी!!
तू मान ले तू है शाहिल मेरे,जिन्दगी लहरों में हिचकोले खाने लगी!
वे माझी वे-वो माझी रे,तुम बिन जिन्दगी हर पर लगे खिलाफ सी!! इधर जिन्दगी चढाव पे Apurv jha Aaruhi singh ( neha)  Khalid Waseem  Abhishek Bhardwaj रोहित तिवारी ।