काश तू मुझे मिला होता तू मेरी हर राह पर पकड़ मेरा हाथ मेरे साथ चला होता कैसी तकदीर है ये कुछ चंद लम्हों के लिए ना सही बस तू मेरा हमसफ़र सा बना होता जब खुशियों की इल्तिज़ा तुझसे ही करी थी तो काश तू हाथो की लकीरों सा बना होता काश खुदा ने ये अधूरा सा मेरा इश्क़ मुक्कम्मल करा होता बस कुछ दबी सी qwaisho में ना तू और ना मेरा इश्क़ यूं बिखरा सा होता #emptiness #love #ishq #sayerilove #poemlover #dunia