Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिसकी मिट्टी में बसता है रूह मेरा, मुझसे जुड़ी यादो

जिसकी मिट्टी में बसता है रूह मेरा,
मुझसे जुड़ी यादों का घरौंदा है शहर मेरा।
जिसकी गलियारों में आज भी मेरे कदमों के निसां मिलते हैं,
उन वजूद का आईना है शहर मेरा।
जिसकी शाम की महफ़िल में कभी मेरा आना होता था,
उस महफिल का दिलकश ठिकाना है शहर मेरा।
ज़िंदगी के अनजान राहों में पग चल चुके हैं मेरे,
नया मंजर और नया ठिकाना है मेरा,
पर वो सुकून नही है इन नई शहर में,
मेरे दिल के करीब आज भी है शहर मेरा। #MeraShehar #मेराशहर #MeraShehar #nojoto #nojotoquotes #city #hometown
जिसकी मिट्टी में बसता है रूह मेरा,
मुझसे जुड़ी यादों का घरौंदा है शहर मेरा।
जिसकी गलियारों में आज भी मेरे कदमों के निसां मिलते हैं,
उन वजूद का आईना है शहर मेरा।
जिसकी शाम की महफ़िल में कभी मेरा आना होता था,
उस महफिल का दिलकश ठिकाना है शहर मेरा।
ज़िंदगी के अनजान राहों में पग चल चुके हैं मेरे,
नया मंजर और नया ठिकाना है मेरा,
पर वो सुकून नही है इन नई शहर में,
मेरे दिल के करीब आज भी है शहर मेरा। #MeraShehar #मेराशहर #MeraShehar #nojoto #nojotoquotes #city #hometown
shubhamshakti5902

Shubham Shakti

New Creator
streak icon18