बीजगणित में भी सबसे पुराना ग्रंथ आर्यभट्ट का है। आर्यभट्ट ने दशमलव प्रणाली का विकास किया। उन्होंने सबसे पहले 'पाई' (p) की कीमत निश्चित की और उन्होंने ही सबसे पहले 'साइन' (SINE) के 'कोष्टक' दिए। गणित के जटिल प्रश्नों को सरलता से हल करने के लिए उन्होंने ही समीकरणों का आविष्कार किया, जो पूरे विश्व में प्रख्यात हुआ। #bharat_ki_santaan #bhadat_ki_santaan_aaryabhatta विषय केलिए नाम की सलाह दी थी Ani Verma जी ने जरूरी नहीं कि लेख ही लिखे, लिखे तो बहोत ही अच्छा, पर हेतु ये है कि आप ये हफ्ते उनके बारे मे जाने, और जानकर अपने शब्दों मे दो पंक्ति लिखेंगे तो भी आपका आभारी रहूँगा #YourQuoteAndMine Collaborating with कमलेश