बड़े सलीके से हवाओं में वो ख़ुशबू सी घोल देते हैं जब हवाएं तेज़ चलती हैं वो अपनी ज़ुल्फें खोल देते हैं अपनी तलब तुम्हें कहूं या ख्वाहिश तुम्हें कहूं आगाज़ तुम कर दो अंजाम मैं बनूं... © abhishek trehan #जुल्फें #हवाकाझोंका #collab #yqdidi #manawoawaratha #romantic #erotica #shayari