Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपने सादगी युक्त सौंदर्य लिए जब वो लड़की दर्पण मे

अपने सादगी युक्त सौंदर्य लिए जब वो लड़की  दर्पण में खुद को देखती हैं।
देख उसका भोला सा मुखड़ा गन्धर्व सुंदरिया भी आगे उसके घुटने टेकती है।
करके एक तरफ को अपने खुले केश वो टोटका कोई करती हैं,
और लिए आवाज में अपनी भागीरथी को वो लड़की किसी पतित प्राणी की आत्मा को भी पवित्रा प्रदान करती हैं ।
 लिए नशीली सी आंखें और कातिलाना भौहें करके मदहोश वो कोई शायर फिर बड़े प्रेम से कत्ल करती हैं,
भोर की लालिमा सम भरे वो अपने होठों से अनंत वसंतो को  बहका कर महकती है।
लिए श्री कृष्ण सा वो नटखट मन किसी शायर का माखन रूपी हृदय चुराती है,
लगा ले जो वो माथे पर बिंदी तो स्वर्ग की अप्सराओं से भी पानी भरवाती है।
अपनी वशीकरण वाली चुड़िओ की आवाज और काजले से भरी आंखों से वो किसी शायर से ये काम करवाती हैं,
इतनी ताक़त न हैं इस मुसाफिर से शायर में जो उसे लिखते बस उतरकर जिहान को दे साक्षी वो खुद पर कविताएं लिखवाती है।
     साक्षी- निर्देश
Rohit vashishat "musafir"

©Musafir ke ehsaas
  #chaand #sawlarang #musafir #Nojoto #nojotahindi