जोड़ दूं अगर दिल के टूटे हिस्सों को, तो वापस तुम समा जाओगे, बिखरे रहने दो इन्हें अब, फ़र्श पर, काँच के टुकड़ों की तरह, कि लौटना चाहो तुम इस गली दोबारा, तो इस दर्द और चुभन का तुम्हें भी एहसास हो #दिल #टूटे_हिस्से #बिखरे #चुभन #दर्द #एहसास #yqbaba #yqdidi Photo credits : qygyzx.com