रूहों की बस्ती हम है इस मिट्टी कानून न जानू मिट्टी में है लाख मुश्किलें रूहों को कोई ना बंदिशें ना कोई चिट्ठी ना संदेश एहसास बस दिल का लफ्ज़ नहीं ऐतबार है है ये रूहानी रिश्ता। जोड़ने से ना ये जोड़े तोड़ने से ना ये टूटे यही एक रिश्ता है सच्चा मिट्टी के रिश्ते है झूठे। मिट्टी मांगे लाख गवाही रूहों सूंघ लेती सच्चाई छोड़ने को चोला ये झूठा बन जा तू बंदा इलाही।. #रूहानी_एहसास_और_तुम