कहने के लिए मत कहना की, "मैं ठीक हूं।" बस देखने के लिए इन आंखोमें मत देखना बस सुनने के लिए इन बातों को मत सुनना गले मिलोगे तो धडकन महसुस करने की कोशीश जरूर करना बेकार ही हम सोचते है की कोई हमे समझ नही सकता बेकार ही हम खुद को सोच में खो जाते हैं याद रहे की ये दुनिया इतनी कमजोर नहीं की कोई साथ देने वाला ना हो "ऐसेही थोडा कहना था" , ऐसी शुरुवात करोगे तो भी चलेगा बहोत ज्यादा समय ले के बात करोगे तो भी चलेगा निगाहें आपकी निगाहों में रखकर सांस लेंगे हम आपकी रुकावटोंमें शायद हमेभी हमारी बात कहने की ताकत मिल जाए फिर रुह की परेशानियो का जिकर जरूर करेंगे चाहे ना भी मुस्कुराए पर खुशीयां भी बांटेंगे बातोंके खुबसुरत लिफाफेमें आपको हम घर ले आएंगे जब भी मिलना मिलने के लिए मिलना बस ऐसेही मत मिलना - ओंकार रणवीरकर जब भी मिलना हँस कर मिलना चुप मत रहना #जबभीमिलना #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi