Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल्लव की डायरी मेरा पागलपन,इश्क का जुनून बढ़ाता है

पल्लव की डायरी
मेरा पागलपन,इश्क का जुनून बढ़ाता है
तेरे दीदार में,धड़कनो को बढ़ाता है
तेरे प्यार को पाने के लिये
हर हद से गुजरना चाहता हूँ
मेरे दिल की तरंगें,तुझ तक पहुँचे
तेरी तस्वीरों से,प्यार जताता हूँ
तू भी तड़पे अगर,मुलाकाते हो जाये
तुझे पाने के बाद,शायद मेरा
यह पागलपन दूर ही जाये
                                     प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" प्यार की तरंगें तुझ तक पहुचे,तेरी तस्वीर से प्यार जताता हूँ
# इश्क
#तस्वीरे
पल्लव की डायरी
मेरा पागलपन,इश्क का जुनून बढ़ाता है
तेरे दीदार में,धड़कनो को बढ़ाता है
तेरे प्यार को पाने के लिये
हर हद से गुजरना चाहता हूँ
मेरे दिल की तरंगें,तुझ तक पहुँचे
तेरी तस्वीरों से,प्यार जताता हूँ
तू भी तड़पे अगर,मुलाकाते हो जाये
तुझे पाने के बाद,शायद मेरा
यह पागलपन दूर ही जाये
                                     प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" प्यार की तरंगें तुझ तक पहुचे,तेरी तस्वीर से प्यार जताता हूँ
# इश्क
#तस्वीरे