Nojoto: Largest Storytelling Platform

White प्रकृति सुंदर रूप धारे, रंग-बिरंगे फूल खिले

White प्रकृति सुंदर रूप धारे, 
रंग-बिरंगे फूल खिले।

हर दिल में प्रेम बसा रहे,
 यही तो सच्चा जीवन है 

धरती पर बिखरे मोती जैसे,
 बगिया में महकते फूल,ऐसे

आकाश में सूर्य की किरणें, 
नदियों में बहती धारा,

हर एक सांस में बसता है, 
प्रेम का गहरा तारा।

हवाओं में गूंजे सुख-संदेश,
 चाँदनी रातों की गहरी नींद,

हर दिन एक नयी सुबह हो, 
जीवन में अमृत जैसे प्रेम की जीत।

©Writer Mamta Ambedkar #good_night  mamta ambedkar writer
White प्रकृति सुंदर रूप धारे, 
रंग-बिरंगे फूल खिले।

हर दिल में प्रेम बसा रहे,
 यही तो सच्चा जीवन है 

धरती पर बिखरे मोती जैसे,
 बगिया में महकते फूल,ऐसे

आकाश में सूर्य की किरणें, 
नदियों में बहती धारा,

हर एक सांस में बसता है, 
प्रेम का गहरा तारा।

हवाओं में गूंजे सुख-संदेश,
 चाँदनी रातों की गहरी नींद,

हर दिन एक नयी सुबह हो, 
जीवन में अमृत जैसे प्रेम की जीत।

©Writer Mamta Ambedkar #good_night  mamta ambedkar writer