Nojoto: Largest Storytelling Platform

कब तक तुम बाते छुपाती रहोगी, कभी इश्क़ भी आपना जताय

कब तक तुम बाते छुपाती रहोगी,
कभी इश्क़ भी आपना जताया करो।
कब तक निगाहे हटाती रहोगी,
कभी सामने भी तो आया करो।

कब तक लब्बो पर समाई रहोगी,
कभी दिल मे भी समाया करो।
हर पल दूरी न निभाया करो तुम,
कभी दीदार तो कराया करो।

बोलो किस पल न चाहा तुमको,
हर झूठ को सच ही माना मैंने।
वो झूठ तेरा एक और ही सही,
कभी हमसे भी मिलवाया करो।

जानू ना , किस बात को पगली,
उस पर्दे को अपनाती रहती।
चाँद हो तुम, मैं रैन हु तेरी,
फिर बादलो के पीछे ना जाया करो।

उन निगाहों को कभी , तेरी फुर्सत में,
हमसे भी मिलवाया करो।
ऐ पगली ,कभी तो आपना,
पर्दा भी हटाया करो।
     ओ दुल्हन कभी तो अपना
घूंघट भी हटाया करो,
उन तीर -निगाहों को हमसे
भी तो कभी मिलाया करो....।

#yqdidi #yqbaba#love #shruti
  #parrrr #pariii
कब तक तुम बाते छुपाती रहोगी,
कभी इश्क़ भी आपना जताया करो।
कब तक निगाहे हटाती रहोगी,
कभी सामने भी तो आया करो।

कब तक लब्बो पर समाई रहोगी,
कभी दिल मे भी समाया करो।
हर पल दूरी न निभाया करो तुम,
कभी दीदार तो कराया करो।

बोलो किस पल न चाहा तुमको,
हर झूठ को सच ही माना मैंने।
वो झूठ तेरा एक और ही सही,
कभी हमसे भी मिलवाया करो।

जानू ना , किस बात को पगली,
उस पर्दे को अपनाती रहती।
चाँद हो तुम, मैं रैन हु तेरी,
फिर बादलो के पीछे ना जाया करो।

उन निगाहों को कभी , तेरी फुर्सत में,
हमसे भी मिलवाया करो।
ऐ पगली ,कभी तो आपना,
पर्दा भी हटाया करो।
     ओ दुल्हन कभी तो अपना
घूंघट भी हटाया करो,
उन तीर -निगाहों को हमसे
भी तो कभी मिलाया करो....।

#yqdidi #yqbaba#love #shruti
  #parrrr #pariii
amargupta4255

amar gupta

New Creator