Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरी पायल की खनक तेरी पायल की खनक से मैं जान जाता

तेरी पायल की खनक

तेरी पायल की खनक से मैं जान जाता हूँ, की तू आ रही है, 
अफसोस तो बस इस बात का है, तू मुझसे मिल नहीं पा रही है ।
तेरी पायल की खनक से पता चलता था, की तू है अभी कहाँ पर, 
अभी कितनी दूर है मुझसे और कितना पास आती जा रही है ।

अब तो तेरी पायल की खनक भी, मुझे सुनाई नहीं पड़ती, 
तू मेरे आस पास से गुजरती हुई अब, दिखाई नहीं पड़ती ।
अब तो प्रतिदिन बढ़ रही है, मेरे इस दिल की बेचैनी, 
तेरी आवाज़ भी मुझे दूर - दूर तक सुनाई नहीं पड़ती ।

फिर से तेरी पायल की वो, आवाज़ सुननी है मुझे, 
इतमिनान से बैठकर बहुत सी, बातें करनी हैं मुझे ।
कहाँ तुम चली गई हो, मुझे बिना बताये छोड़कर, 
अब तो जल्द से जल्द, तुम्हारी तालाश करनी है मुझे ।

इस तरह अपने प्रेमी को अकेला छोड़कर, सताया मत करो, 
तुम जहाँ भी हो अपना पता बताकर, थोड़ी दया तो करो ।
जैसे ही तुम्हारा पता चलेगा, मैं शीघ्र दौड़ा चला आऊँगा, 
सर्वप्रथम तुम्हें गले लगाकर अपने मन की व्यथा सुनाऊँगा ।

- Devendra Kumar (देवेंद्र कुमार) # तेरी पायल की खनक
तेरी पायल की खनक

तेरी पायल की खनक से मैं जान जाता हूँ, की तू आ रही है, 
अफसोस तो बस इस बात का है, तू मुझसे मिल नहीं पा रही है ।
तेरी पायल की खनक से पता चलता था, की तू है अभी कहाँ पर, 
अभी कितनी दूर है मुझसे और कितना पास आती जा रही है ।

अब तो तेरी पायल की खनक भी, मुझे सुनाई नहीं पड़ती, 
तू मेरे आस पास से गुजरती हुई अब, दिखाई नहीं पड़ती ।
अब तो प्रतिदिन बढ़ रही है, मेरे इस दिल की बेचैनी, 
तेरी आवाज़ भी मुझे दूर - दूर तक सुनाई नहीं पड़ती ।

फिर से तेरी पायल की वो, आवाज़ सुननी है मुझे, 
इतमिनान से बैठकर बहुत सी, बातें करनी हैं मुझे ।
कहाँ तुम चली गई हो, मुझे बिना बताये छोड़कर, 
अब तो जल्द से जल्द, तुम्हारी तालाश करनी है मुझे ।

इस तरह अपने प्रेमी को अकेला छोड़कर, सताया मत करो, 
तुम जहाँ भी हो अपना पता बताकर, थोड़ी दया तो करो ।
जैसे ही तुम्हारा पता चलेगा, मैं शीघ्र दौड़ा चला आऊँगा, 
सर्वप्रथम तुम्हें गले लगाकर अपने मन की व्यथा सुनाऊँगा ।

- Devendra Kumar (देवेंद्र कुमार) # तेरी पायल की खनक