Nojoto: Largest Storytelling Platform

White क्या पाप क्या पुण्य सब कर्म का खेल दोष क्यो

White क्या पाप क्या पुण्य 
सब कर्म का खेल
दोष क्यों देखता है
 रिश्ते हैं जो बेमेल
भोगता है तो मानव 
भोगी कहलाता है 
योग करके 
खुद को
योगी बतलाता है
मोक्ष प्राप्त करता है वही
जो पाप पुण्य से 
परे होकर 
समाधि में 
लीन हो जाता है...

©Aditya Neerav
  #योगदिवस🙏

योगदिवस🙏 #विचार

162 Views