Nojoto: Largest Storytelling Platform

अंधेरों में साया मेरा कहीं खो गया है, ढूंढे कोई मं

अंधेरों में साया मेरा कहीं खो गया है, ढूंढे कोई
मंजिलो में रास्ता मेरा कहीं खो गया है, ढूंढे कोई

एक शख्स रहा करता था मेरी तन्हाइओ में कभी
वो रूठ के कहीं चला गया है, ढूंढे कोई

तूफां सा उठा मुझमें और उड़ा के ले गया कहीं
मेरे टुकड़े कहीं बिखरे पड़े है, ढूंढे कोई

नकाब मेरा उतर गया तो मुझे जान जाएंगे लोग
उसे रख के कहीं भूल गया हूँ, ढूंढे कोई

आइना भी अब तो 'कारण' को पहचानता नहीं
मैं मुझमें ही कहीं खो गया हूँ, ढूंढे कोई
©kaaran #nojoto #nojotohindi #kaaran
अंधेरों में साया मेरा कहीं खो गया है, ढूंढे कोई
मंजिलो में रास्ता मेरा कहीं खो गया है, ढूंढे कोई

एक शख्स रहा करता था मेरी तन्हाइओ में कभी
वो रूठ के कहीं चला गया है, ढूंढे कोई

तूफां सा उठा मुझमें और उड़ा के ले गया कहीं
मेरे टुकड़े कहीं बिखरे पड़े है, ढूंढे कोई

नकाब मेरा उतर गया तो मुझे जान जाएंगे लोग
उसे रख के कहीं भूल गया हूँ, ढूंढे कोई

आइना भी अब तो 'कारण' को पहचानता नहीं
मैं मुझमें ही कहीं खो गया हूँ, ढूंढे कोई
©kaaran #nojoto #nojotohindi #kaaran
karanmehta2313

Karan Mehta

New Creator