Nojoto: Largest Storytelling Platform

कारगिल में पाकिस्‍तानी सेना को धूल चटाने वाले भारत

कारगिल में पाकिस्‍तानी सेना को धूल चटाने वाले भारत के सैकड़ों वीर जवानों की शहादत को याद करते हुए सभी देशवासी 26 जुलाई को विजय दिवस मनाते हैं। याद दिला दें कि करीब 2 महीने तक चले कारगिल युद्ध में भारत 26 जुलाई को विजयी हुआ था। तभी हर साल इस दिन कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। यह दिन हम सभी को देश भक्ति के उस जज्‍बे का अहसास कराता है , जो उन वीर जवानों की नसों में दौड़ रहा था। जिसके दम पर उन्‍होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए भी पाकिस्‍तान को परास्‍त किया, साथ ही भारत की धरती से एक एक दुश्‍मन को मार भगाया।

©Ausaaf Farooqui
  #nojoto❤ 
#ausaaffarooqui
#kargildivas
#26july
#rememberingsoldier