Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम जरूरी बन गए हो सांस लेने से भी ज्यादा तुम जरूर

तुम जरूरी बन गए हो
सांस लेने से भी ज्यादा तुम जरूरी बन गए हो 
जीते थे अब तक तन्हा अकेले 
अब साथ तुम जरूरी बन गए हो
 सफर इतना मुश्किल न था कल भी 
पर अब तुम हमसफर हमकदम जरूरी बन गए हो 
माना की हमारे बीच दूरियां बहुत है 
मगर दिल के लिए तुम धड़कन जरुरी बन गए हो 
तुम्हारा मासूम चेहरा एक पल नजरों से हटता नहीं
 हमारे जीने के लिए तुम्हारा हर पल साथ जरूरी बन गए हो 
हमने माना की जिंदगी बेहद खूबसूरत है 
मगर इसमें रंग भरने के लिए तुम जरूरी बन गए हो

©Pushpa Rai...
  #तुम_और_मैं #बेपनाह_मोहब्बत #हिंदी_कोट्स_शायरी #नोजोटो #नोजोटोहिंदी