Impossible मंद-मंद ही सही चलते रहो मंज़िल तक लगातार, रुकना क्यों। पल-पल बहुत कीमती है, इसे खर्च करे तो, बचाकर रखना क्यों। पग-पग पर है कांटे तो क्या, डरना नहीं किसी से भी, चलते जाना। संभल-संभल कर चलते रहेंगें तो मिल ही जाएगा अपना आशियाना। तिनका-तिनका जोड़ जोड़कर पंछी बनाते हैं जैसे अपना घोंसला। बूंद-बूंद से सागर हैं बनता, अगर मन हो विश्वास और हौंसला।। #motivation_for_life #positive_vibes #मेरे_लिए_जिंदगी_कुछ_यूं #rani #sunita_the_smarty