फ़िर किसी बेटी की इस्मत छीनी है शैतान ने आदमियत को छला है फ़िर किसी इंसान ने खेलती होती कहीं या माँ के पल्लू से बंधी कितने सपनें देखे होंगे नन्ही सी उस जान ने लाशा उसका देख कर घर मे बहुत रोया गया सर कुचल कर रख दिया है दिल के सब अरमान ने बाप से पूछो कभी तुम माँ को भी समझा करो रख दिया झिंझोड कर अब गुज़रे इस तूफ़ान ने पूरा सिस्टम ही गलत है दोष है सबका यहां रहबरों ने रहज़नी की तोड़ा दम ईमान ने 😔😔😔😔 #yqsayyed #yqdidi #yqdnd #yqbhaijan #yqsahitya