ज़मीं का नशा है और ग़ुरूर आसमान है। हर कोई हैरान और हर कोई पशेमान है। करे भी तो क्या करे ढाक के तीन पात! कश्मकश में ज़िन्दगी ढो रहा इन्सान है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "पशेमान" "pashemaan" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है लज्जित, शर्मिंदा एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है embarrassed, penitent. अब तक आप अपनी रचनाओं में लज्जित शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द पशेमान का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- मेरा रहज़न हुआ क्या क्या न पशेमान कि जब इस के नामे मेरे असबाब-ए-सफ़र से निकले