एक बार में जी भर के सजा क्युं नहीं देते मै हरफे गलत हूँ तो मिटा क्युं नहीं देते मै मोती हूँ तो दामन में पिरो लो मुझे अपने आंसू हूँ तो पलकों से गिरा क्युं नहीं देते साया हूँ तो साथ ना रखने की वजह क्या पत्थर हूँ तो रास्ते से हटा क्युं नहीं देते #NojotoQuote