Nojoto: Largest Storytelling Platform

White *वंदन,,,,🙏* *वक़्त, ख्वाइशें और सपने* *हाथ

White *वंदन,,,,🙏*


*वक़्त, ख्वाइशें और सपने*
*हाथ में बन्धी घड़ी की तरह होते हैं*
*जिसे हम उतार के रख भी दें*
*तो भी उसका चलना रुकता नही*
*बेहतर है वक़्त की कदर करो*
*जरूरत के साथ साथ*
*ख्वाइशों को भी पूरा करते जाओ*
*और जी भर के सकारात्मक सपने देखो*
*और उन सपनों पर भी खरे उतरो*
*एक बात हमेशा याद रखो*
*विकट स्थितियों की आंधी में*
*जो टिके रहते हैं वही खास बनते हैं*
*आप खास हो और हमेशा*
*खास बने रहने का जज़्बा होना चाइये*
*हर इंसान में कोई ना कोई प्रतिभा*
*जरूर होती है परन्तु लोग अक्सर*
*इसे दूसरे जैसा बनने में नष्ट कर देते है*


                        *,,,🙏*

©Riya Tak
  #Status