White इश्क़ है तुमसे कोई जंग का मैदान थोड़े ना हैं सिर्फ़ शायर होना हमारी पहचान थोड़े ना हैं छोड़ देते हैं अपने माँ बाप को महबूब के कहने पर वोह दुनिया की नज़रों में महान थोड़े ना हैं लगेगी आग मज़हब की फ़िर जलेगा हर घर इस गली में सिर्फ़ हमारा मकान थोड़े ना हैं दुनिया भर में आज भी जाने जाते हैं अपने हुनर के दम पर इश्क़ में हर इंसान परेशान थोड़े ना हैं दुनिया वाले को किसी का दर्द नज़र नहीं आता मोहब्बत में इंसान सबकुछ हार कर कुछ नहीं पाता ज़रा पूछो उनसे जिनको दो वक़्त की रोटी नसीब नहीं होती आज भी खुशियां जिनके करीब नहीं होती कुछ लोग मांगते है भगवान से बेटे का वरदान आज भी औरत हर घर का सम्मान थोड़े ना हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻 ©Sethi Ji 🩷🩷 महबूब का मकान 🩷🩷 🩷🩷 इश्क़ की पहचान 🩷🩷 #sad_quotes #Sethiji #22Sept #Trending