जिसने समाज में धर्म और जातिगत मानसिकता की विसंगतियों को व उनसे मानव जाति के एक वर्ग को उत्पीड़ित करने की प्रवृति को समझा और उनके उन्मूलन के लिए प्रयास किया, एक ऐसे समाज की परिकल्पना की जिसमे जाती और धर्म व रंग और वर्ण के आधार पर कोई भेद भाव न हो समानता हो समरूपता हो। सुप्रभात। आज अम्बेडकर जयंती है। 14 अप्रैल 1891 को जन्मे, भारतीय संविधान के रचयिता बाबासाहेब अम्बेडकर ने जीवन पर्यंत न्याय व समता के लिए संघर्ष किया। उनका विराट जीवन हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है। आपको शत शत नमन। #भीमरावअम्बेडकर #collab #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi