Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िन्दग़ी मे सुकून से बढकर, कोई दौलत नहीं होती ।

ज़िन्दग़ी  मे सुकून से बढकर, कोई दौलत नहीं होती ।
सुक़ून बिना ज़िन्दग़ी की , कोई अहमियत नहीं होती ।
दुनियाँ मै हर कोई चाहता है, सुक़ून से जीना ,
 हांसिले-सुक़ून, हर किसी की क़िस्मत नहीं होती ।
हर किसी को तलाश है, जहाँ मे सुक़ून की ,
बे-सुक़ूनी से बड़ कर, कोई गुरबत नहीं होती।
जीना तो क्या लोग चाहते हैं , मरना सुक़ून से,
इसके बिना मरने वालों की , मग़फिरत नहीं होती।
सुक़ून की दुनियाँ, बड़ी पाकर दामन होती है,
जहाँ षुक़ून रहता है, वहाँ अदावत नहीं रहती।
सुक़ून की चाहत, जो करवाए, वह कम है ,"फिराक़",
ज़िन्दग़ी मे इससे बढकर , कोई शफक़त नहीं होती।
 नमस्कार लेखकों🌸 

आज के #rzdearcharacters में हम लेकर आये हैं #rzप्रिय_सुकून। 

सुकून 3 अक्षरों का यह शब्द जिंदगीभर की खुशियाँ समेटकर रखता है। जो मन शांत हो, जिसमें सुकून हो उसे दुनिया की कोई परेशानी व्यथीत नहीं कर सकती। क्या आप दो पल के लिए, सुकून के साथ अपना शोर बाँटेंगे?

#restzone #collabwithrestzone #yqrestzone #yqdidi #YourQuoteAndMine
Collaborating with Rest Zone
ज़िन्दग़ी  मे सुकून से बढकर, कोई दौलत नहीं होती ।
सुक़ून बिना ज़िन्दग़ी की , कोई अहमियत नहीं होती ।
दुनियाँ मै हर कोई चाहता है, सुक़ून से जीना ,
 हांसिले-सुक़ून, हर किसी की क़िस्मत नहीं होती ।
हर किसी को तलाश है, जहाँ मे सुक़ून की ,
बे-सुक़ूनी से बड़ कर, कोई गुरबत नहीं होती।
जीना तो क्या लोग चाहते हैं , मरना सुक़ून से,
इसके बिना मरने वालों की , मग़फिरत नहीं होती।
सुक़ून की दुनियाँ, बड़ी पाकर दामन होती है,
जहाँ षुक़ून रहता है, वहाँ अदावत नहीं रहती।
सुक़ून की चाहत, जो करवाए, वह कम है ,"फिराक़",
ज़िन्दग़ी मे इससे बढकर , कोई शफक़त नहीं होती।
 नमस्कार लेखकों🌸 

आज के #rzdearcharacters में हम लेकर आये हैं #rzप्रिय_सुकून। 

सुकून 3 अक्षरों का यह शब्द जिंदगीभर की खुशियाँ समेटकर रखता है। जो मन शांत हो, जिसमें सुकून हो उसे दुनिया की कोई परेशानी व्यथीत नहीं कर सकती। क्या आप दो पल के लिए, सुकून के साथ अपना शोर बाँटेंगे?

#restzone #collabwithrestzone #yqrestzone #yqdidi #YourQuoteAndMine
Collaborating with Rest Zone