Unsplash बात नहीं कलयुग की है तुम सतयुग सा रह पाओगी वादा नहीं मांगा है तुमसे तुम सच ही सब कुछ बताओगी द्वापर में जैसे राधा ने कृष्णा को जैसे चाहा था प्रेम विरह के चलते भी रिश्ता अपना निभाया था मैं राम सा कर्तव्य निभाउंगा तुम सीता सा साथ रह पाओगी जब बात आएगी इज़्ज़त पर तेरी मैं सिर्फ तुझपर ही यकीन रख पाऊंगा कलयुग का एक लड़का हूं मैं कलयुग से हारा बैठा हूं लड़ जाउंगा मैं सबसे तुम्हारे लिए क्या तुम पार्वती सा प्रेम निभाओगी बात नहीं कलयुग की है तुम सतयुग सा रह पाओगी....... ©Abhishek Ranjan #leafbook फिल्म भोजपुरी