Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रतिज्ञा- "मैं अपने पृथ्वी पर आने का उद्देश्य सार

प्रतिज्ञा- "मैं अपने पृथ्वी पर
आने का उद्देश्य सार्थक करूँगा"
आपका इस पृथ्वी पर आने का कुछ विशेष उद्देश्य है। इसी उद्देश्य
पूर्ति के लिए कुदरत आपके सामने कुछ सबक तब तक दोहराती है,
जब तक आप उन्हें सीख नहीं जाते। अर्थात आपके जीवन में कुछ
गलत वृत्तियाँ बार-बार सिर उठाती हैं, कुछ घटनाएँ आपके जीवन
में बार-बार होती हैं, जब तक आप उसमें छिपे सबक सीख नहीं
लेते। मान लें, आपका सबक है अनुशासित शरीर पाने का। जब
तक आप यह सीख नहीं जाते तब तक आप ऐसी घटनाओं से
जूझते रहेंगे, जो आपको बताएँगी कि आप अनुशासित नहीं हैं।
अपने सबक को जानना और उसे सीखकर स्वयं में परिवर्तन लाना,
यही आपका पृथ्वी पर आने का उद्देश्य है।
यदि आपका महासबक है सामना करना तो आपके सामने
बार-बार ऐसी घटनाएँ आएँगी, जिससे आप पलायन करना चाहेंगे।
यदि आपका सबक है स्वयं को जानना तो हर छोटी-छोटी बात से
आपके अहंकार को ठेस पहुँचेगी। कुछ लोगों का सबक हो सकता
है साहस पाना सही वार्तालाप की कला सीखना धीरजवान बनना
तो कुछ लोगों का सबक होगा आत्मनिर्भरता। हर रोज़ कुछ समय
इस बात पर मनन करें कि मेरा सबक कौन सा है और मुझे उसे कैसे
सीखना है? याद रखिए, अपना सबक सीख लेने के बाद ही आपको
सच्ची संतुष्टि महसूस होगी।

©KhaultiSyahi #Brahmamuhurat 4:35 AM  #pratigya #Promise #love #lifeexperience #think #khaultisyahi #praytoparmatma  #Wake #morning
प्रतिज्ञा- "मैं अपने पृथ्वी पर
आने का उद्देश्य सार्थक करूँगा"
आपका इस पृथ्वी पर आने का कुछ विशेष उद्देश्य है। इसी उद्देश्य
पूर्ति के लिए कुदरत आपके सामने कुछ सबक तब तक दोहराती है,
जब तक आप उन्हें सीख नहीं जाते। अर्थात आपके जीवन में कुछ
गलत वृत्तियाँ बार-बार सिर उठाती हैं, कुछ घटनाएँ आपके जीवन
में बार-बार होती हैं, जब तक आप उसमें छिपे सबक सीख नहीं
लेते। मान लें, आपका सबक है अनुशासित शरीर पाने का। जब
तक आप यह सीख नहीं जाते तब तक आप ऐसी घटनाओं से
जूझते रहेंगे, जो आपको बताएँगी कि आप अनुशासित नहीं हैं।
अपने सबक को जानना और उसे सीखकर स्वयं में परिवर्तन लाना,
यही आपका पृथ्वी पर आने का उद्देश्य है।
यदि आपका महासबक है सामना करना तो आपके सामने
बार-बार ऐसी घटनाएँ आएँगी, जिससे आप पलायन करना चाहेंगे।
यदि आपका सबक है स्वयं को जानना तो हर छोटी-छोटी बात से
आपके अहंकार को ठेस पहुँचेगी। कुछ लोगों का सबक हो सकता
है साहस पाना सही वार्तालाप की कला सीखना धीरजवान बनना
तो कुछ लोगों का सबक होगा आत्मनिर्भरता। हर रोज़ कुछ समय
इस बात पर मनन करें कि मेरा सबक कौन सा है और मुझे उसे कैसे
सीखना है? याद रखिए, अपना सबक सीख लेने के बाद ही आपको
सच्ची संतुष्टि महसूस होगी।

©KhaultiSyahi #Brahmamuhurat 4:35 AM  #pratigya #Promise #love #lifeexperience #think #khaultisyahi #praytoparmatma  #Wake #morning
sallyraand9713

KhaultiSyahi

Bronze Star
New Creator
streak icon526