Nojoto: Largest Storytelling Platform

इक घना गहरा काला दश्त है मेरे अंदर मैं हर रोज़ गहर

इक घना गहरा काला दश्त है मेरे अंदर
मैं हर रोज़ गहराई में उलझता रहता हूं

कुछ लोग मिलते हैं दीये के लौ की तरह
कुछ भयंकर आंधी का रुप लिए आते हैं

कुछ आते हैं ज्ञान से जगमगाने को अंतरमन
कुछ अज्ञानता का अंधकार लिए आते हैं

कुछ आते हैं हाथ थाम कर रस्ता दिखाने वाले
कुछ बीच राह में ठोकर लगाने आते हैं

कुछ आते हैं समस्या का समाधान लिए हुए
कुछ समस्या की टोकरी लिए आते हैैं

कुछ मिलते हैं सहज भाव से मुस्कराते हुए
कुछ दुःखो का अंबार लिए आते हैं #paidstory
ज़िन्दगी में कई तरह के लोग टकराते हैं।
किस से प्रभावित होना है किस से नहीं यह सब हमारी निज चेतना पर निर्भर करता है।।
#भांति_भांति_के_लोग  #कईलोग #जीवन  #bestyqhindiquotes  #yqbesthindiquotes  #yqhindi #aprichit
इक घना गहरा काला दश्त है मेरे अंदर
मैं हर रोज़ गहराई में उलझता रहता हूं

कुछ लोग मिलते हैं दीये के लौ की तरह
कुछ भयंकर आंधी का रुप लिए आते हैं

कुछ आते हैं ज्ञान से जगमगाने को अंतरमन
कुछ अज्ञानता का अंधकार लिए आते हैं

कुछ आते हैं हाथ थाम कर रस्ता दिखाने वाले
कुछ बीच राह में ठोकर लगाने आते हैं

कुछ आते हैं समस्या का समाधान लिए हुए
कुछ समस्या की टोकरी लिए आते हैैं

कुछ मिलते हैं सहज भाव से मुस्कराते हुए
कुछ दुःखो का अंबार लिए आते हैं #paidstory
ज़िन्दगी में कई तरह के लोग टकराते हैं।
किस से प्रभावित होना है किस से नहीं यह सब हमारी निज चेतना पर निर्भर करता है।।
#भांति_भांति_के_लोग  #कईलोग #जीवन  #bestyqhindiquotes  #yqbesthindiquotes  #yqhindi #aprichit