Nojoto: Largest Storytelling Platform

सरकार मुझपर हुक्म चलाने वाली सरकार हो तुम! ये दिल

सरकार मुझपर हुक्म चलाने वाली सरकार हो तुम! 
ये दिल चाहे तुम्हें इसकी दरकार हो तुम! 

दिल की सियासत में तुम ही जितोगी!
दिल के जहाँ कि इकलौती उम्मीदवार हो तुम! 

गूँज रहा नारा तेरे ही नाम का दिल में! 
लहू के कतरे-कतरे की पुकार हो तुम!

होगी तरक्की बदलाव भी आयेंगे यहाँ! 
किसने कहा कि फ़क़त ग़मगुस्सार हो तुम! #sarkar #nojotohindi #nojotowritings #nojotowriters #jaajib #hindiquotes #ekmatla #3sher #ghazal #poetry #Hindipoetry #chandanvibes #writingheart
सरकार मुझपर हुक्म चलाने वाली सरकार हो तुम! 
ये दिल चाहे तुम्हें इसकी दरकार हो तुम! 

दिल की सियासत में तुम ही जितोगी!
दिल के जहाँ कि इकलौती उम्मीदवार हो तुम! 

गूँज रहा नारा तेरे ही नाम का दिल में! 
लहू के कतरे-कतरे की पुकार हो तुम!

होगी तरक्की बदलाव भी आयेंगे यहाँ! 
किसने कहा कि फ़क़त ग़मगुस्सार हो तुम! #sarkar #nojotohindi #nojotowritings #nojotowriters #jaajib #hindiquotes #ekmatla #3sher #ghazal #poetry #Hindipoetry #chandanvibes #writingheart