"एक खूबसूरत एहसास से बँधी थी जो ये दोस्ती अब इसमें क्यों एहसास नही बेइंतहा प्यार तुमको भी है प्यार में शिद्दत हमको भी है फ़िर भी वो प्यार अब क्यों नही जो साथ बिताया वो वक़्त भी बेमुरव्वत था न दूर थे न पास बस एक लम्हा था जिसमें बंधे थे ज़ज्बात वो एक लम्हा चाहा जो मिटाना वो मिट कर भी अब मिटता क्यों नही...... ✍🏻Poonam Bagadia"Punit" #nojoto #nojotohindi #kavishala #poetry #quotes #love #dard #humsafr #bewafa #missyou #kalakash "एक सवाल ख़ुद से....