उदारता की सीमा की हो गयी इंतेहा पुलवामा में नपुंसक तूने, ख़ामख़ा पीठ पर खंजर घुसाया था। देख लहू सेना के सपूतों का, कलेजा मुँह को आया था। वार्ता से शांत न होगी, प्रतिशोध की ये ज्वाला। और निंदा निंदा की चीत्कार नहीं, अब नभ से शोले-अंगारे बरसेंगे। बालाकोट तो बस शुरुआत है,आतंकी गीदड़ों देखना दहशतगर्द इस्लामाबाद तक,त्राहि-त्राहि चीखेंगे। देख हौसला भारत के वीर जवानों का, अब महादेव भी तांडव को व्यग्र होंगे । भारतीय वायुसेना के शौर्य व पराक्रम पर आज सारा भारत गर्व का अनुभव कर रहा है। यह भारतीय इतिहास का एक अभूतपूर्व दिन है जब भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार करके आतंकवादियों के ठिकानों को धवस्त कर दिया। सलाम है देश के वीरों को। जय हिंद की सेना। #collab #yourquoteandmine Collaborating with YourQuote Didi #househope #yqdidi #आतंकवाद YourQuote Didi YourQuote Baba YourQuote New Writers Club