White ज़िंदगी, तुझे समझने में,बहुत मुश्किलें आयीं सच कहूँ ,सच को कहने में ,बहुत मुश्किलें आयीं . निकले तो थे घर से, किसी की तलाश में, मगर उस शख़्स तक पहुँचने में ,बहुत मुश्किल आयी . कई परतों में छुपी थी ,वो,पहचानना बहुत मुश्किल हर हर्फ़ का,मतलब समझने में ,बहुत मुश्किल आयी . लिख दिया ख़त,उसको,न जाने,किस बे ख़याली में होश आने में,उसके बाद,मगर,बहुत मुश्किल आयी . बहुत आसान था,रास्ते का टूटकर बिखर जाना उसी रास्ते को,फिर समझने में,बहुत मुश्किल आयी . भूलना ही होता,तो फिर क्यों लिखते,ग़ज़लें, वजलैं उसको,ये राज,समझाने में,बहुत मुश्किल आयी . ये दुनियाँ,तो बिना सरहदों के,बनायी है क़ुदरत ने मगर ये बात,उसको,समझने में बहुत,मुश्किल आयी . कल खुलेगी आँख,तो नई नस्लें,पूछेंगीं सवाल, कि, मोहब्बत के साथ जीने में,क्यों इतनी,मुश्किल आयी. ©Vishnu Hallu #Thinking whatsapp status english sad very sad love quotes in hindi status for sad sad dp sad girl dp download