Nojoto: Largest Storytelling Platform

कलयुग काल में इतिहास की यादें ******************

 कलयुग काल में इतिहास की यादें 
*************************************
  चाणक्य की आत्मा - दाऊ भाई बलराम की थी।
  चन्द्रगुप्त मौर्य - अर्जुन की आत्मा थी।
  चन्द्रगुप्त मौर्य की मां मुरा- गांधारी की आत्मा थी।
 मुरा ने एक पुत्र को आजाद करवाया था नीले रत्न से,
वही अर्जुन की मां आत्मा कुन्ती की आत्मा थी।
   चन्द्रवर्धन मौर्य - धृतराष्ट्र की आत्मा थी ।
  दुर्धरा - चित्रांगदा की आत्मा थी ।
  धनानंद - शकुनि के पुत्र विप्रचिति की आत्मा थी। 
  चन्द्रगुप्त मौर्य - सम्पूर्ण बचपन सर्वप्रथम कर्ण की
  की आत्मा के अधीन की पहचान है।
    सेल्युकस- दुसा:सन की आत्मा थी।
   सफेद घोड़ा -धनानंद ने जिसका शीश अलग कर किया 
   था अपनी तलवार से सफेद घोड़े का।
  तुफान - नामक अश्व के शरीर में मेरी आत्मा थी ।
   जिस पर सर्वप्रथम चन्द्रगुप्त बैठ गया था ।
दुर्धरा (चित्रांगदा)की एक छोटी सी गलती से ।
   यह मेरी वाणी श्री गीता जी गुप्त रहस्य का गुप्त भाव है।

©GRHC~TECH~TRICKS
  #grhctechtricks 
#New 
#Raat  Ramesh Siju Sachin Saini Jack Dawson शिवोम उपाध्याय Puja Udeshi  Anjali Yadav अहिरानी Lucknow Nick's_Thoughts प्रज्ञा ram singh yadav R K Mishra " सूर्य "  Ramesh(R's) raj...... Mohan raj Gupta jii Radhe Radhe Aदिtya lयस्य न कश्चित्  Urvashi Kapoor Sonia Anand Disha Nîkîtã Guptā Dhanraj Gamare