Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये बच्चे क्यूं लाचार है किस जुर्म के शिकार हैं ला

ये बच्चे क्यूं लाचार है
किस जुर्म के शिकार हैं 
लालत हैं उन इंसानों पर
जो इन पर हुक्म चलाते हैं
चंद रुपयों का लालच देकर
दिनभर काम कराते हैं
किस मां ने इनको जन्म दिया
किस पिता का अत्याचार है
ये बच्चे क्यूं लाचार है
खेत खलिहान या हो दुकान
हर जगह नजर ये आते हैं
  चलती ट्रेन स्टेशन पर 
  भीख मांगने से ना घबराते हैं 
जिन हाथों में होनी थी किताबें
उनमें क्यूं औजार हैं
ये बच्चे क्यूं लाचार है
किस जुर्म के शिकार हैं
चलो यारों मिलकर आवाज उठाते हैं
 बाल मजदूरी को देश से हटाते हैं
देश के भविष्य है ये बच्चे
इनको ससक्त बनाते हैं 
ये बच्चे कर सकते 
कल नया आविष्कार है
ये बच्चे जो लाचार है 
मुस्कान ☺ ये बच्चे क्यूं लाचार है|||  जरूर पढें 
#नोजोटोबासी#Nojoto  #Nojotopoem #EkAwazdeshki 
#Indianchild
ये बच्चे क्यूं लाचार है
किस जुर्म के शिकार हैं 
लालत हैं उन इंसानों पर
जो इन पर हुक्म चलाते हैं
चंद रुपयों का लालच देकर
दिनभर काम कराते हैं
किस मां ने इनको जन्म दिया
किस पिता का अत्याचार है
ये बच्चे क्यूं लाचार है
खेत खलिहान या हो दुकान
हर जगह नजर ये आते हैं
  चलती ट्रेन स्टेशन पर 
  भीख मांगने से ना घबराते हैं 
जिन हाथों में होनी थी किताबें
उनमें क्यूं औजार हैं
ये बच्चे क्यूं लाचार है
किस जुर्म के शिकार हैं
चलो यारों मिलकर आवाज उठाते हैं
 बाल मजदूरी को देश से हटाते हैं
देश के भविष्य है ये बच्चे
इनको ससक्त बनाते हैं 
ये बच्चे कर सकते 
कल नया आविष्कार है
ये बच्चे जो लाचार है 
मुस्कान ☺ ये बच्चे क्यूं लाचार है|||  जरूर पढें 
#नोजोटोबासी#Nojoto  #Nojotopoem #EkAwazdeshki 
#Indianchild

ये बच्चे क्यूं लाचार है||| जरूर पढें #नोजोटोबासी# #nojotopoem #EkAwazdeshki #Indianchild