चॉकलेट की तरह मत बनो जैसे चीटियां चॉकलेट के वजूद को खत्म कर देती है , उसी तरह तुम्हारा भी आस्तित्व खत्म हो सकता है मतलबी लोगों के साथ रहकर.. बनना है तो नीम की पत्तियों के तरह बनो जो अपने वजूद से कीड़े को खत्म कर देता है और उसका असर बहुत दिनों तक बना रहता है ऐसे बनो की बुरे लोग पास आने से खौफ खाएं कि आपके साथ से कहीं उनका अस्तित्व ना मिट जाए.. ©kalpana srivastava #आस्तित्व #chains