एक दिन ऐसा होगा कि एक दिन ऐसा होगा कि,वक़्त बदल जाएगा मै जितना रोया,तू रोएगा,मैन जो खोया,तू खोएगा एक दिन ऐसा होगा कि,तुझे ,मेरी याद आएगी तड़प के ढूंढेगा मुझे , बस,तड़प ही रह जाएगी एक दिन ऐसा होगा कि, खुदा भी तुझसे रूठेगा सीने में जो धड़क रहा , सीसे जैसा फूटेगा एक दिन ऐसा होगा कि ,मौत भी दगा देगी सांसें चलती रहेगी, मगर, ज़िन्दगी सज़ा देगी #पारस #वक़्त #दिन #सज़ा #ज़िन्दगी