कौन हो तुम जो मेरे काबिलियत पर उंगली उठाते हो माना अंक कम आए हैं मेरी परीक्षा में हुजूर ! पर ताने की गान क्यों मेरी गलियों में आ तुम गुनगुनाते हो ??? कौन हो तुम जो सलाह की टोकरी उठाए बिन बुलाए चले आते हो । ©Rakesh Kumar Das कौन हो तुम #agustcreator